Gangster Himanshu Bhau ने ली राजौरी गार्डन में हुए शूटआउट की जिम्मेदारी, पुलिस जांच में जुटी

Gangster Himanshu Bhau लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एंटी गैंग है. आपको बतादें कि हाल ही में Himanshu Bhau गैंग पर दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने मकोका के तहत केस भी दर्ज किया हुआ है. सोशल मीडिया पोस्ट में किए गए इस दावे की जांच करने में पुलिस लगी हुई है. दरअसल, राजौरी गार्डन में हुए शूटआउट की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर विदेश में बैठे मोस्ट वांटेड गैंगस्टर ने ली है. सोशल मीडिया पर पुर्तगाल में भारत से फरार होकर वांटेड Gangster Himanshu Bhau ने लिखकर ये दावा किया है कि- ''मैं और नवीन बाली (तिहाड़ में बंद) राजौरी गार्डन में हुए हत्या की जिम्मेदारी लेते हैं. हमारे भाई शक्ति दादा के मर्डर में राजौरी गार्डन में मारे गए शख्स का हाथ था, जिसका बदला लिया गया है और अब बाकी लोगों का नंबर आने वाला है.'' विदेश में Gangster Himanshu Bhau बतादें कि विदेश में Gangster Himanshu Bhau बैठा हुआ है. और इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है. और अब से करीब एक महीने पहले पश्चिमी दिल्ली में फ्यूजन कार पर Gangster Himanshu Bhau अपने शूटरों के द्वारा गोलियां चलवाई थीं. और उस दौरान दिल्ल...