Posts

Showing posts with the label aamir

Aamir Khan Retirement Reason: आमिर खान लेना चाहते हैं एक्टिंग से रिटायरमेंट! जानिए इस पर क्या बोले आमिर

Image
Aamir Khan Retirement Reason : 9 अगस्त का दिन आमिर खान और उनके परिवार के लिए काफी ज्यादा खास था. दरअसल, इस दिन 'लापता लेडीज' जो की आमिर की प्रोड्यूस की गई फिल्म है उसे सुप्रीम कोर्ट में दिखाया गया था. इस अवसर पर आमिर और उनकी पूर्व पत्नी किरण राव ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ के साथ बातचीत की है. बता दें कि यह फिल्म जेंडर सेंसिटाइजेशन प्रोग्राम का एक हिस्सा थी, जहां सुप्रीम कोर्ट के बहुत से जजों ने इसमें भाग लिया था. एक्टिंग से आमिर ने लिया रिटायरमेंट इस अवसर पर, आमिर खान ने कहा कि, "मैंने 'लापता लेडीज' को क्यों प्रोड्यूस किया था? मुझे कोविड-19 के समय यह एहसास हुआ कि मेरे करियर का शायद प्रोडक्शन ही एक आखिरी ( Aamir Khan Retirement Reason ) पड़ाव हो सकता है. उस वक्त मेरी उम्र 56 साल की थी, और अब मेरी उम्र बढ़ चुकी है. शायद 15 साल मेरे पास और बचे हुए हैं, जहां अपना काम मैं दिखा सकता हूं. मुझे इस देश, समाज व इंडस्ट्री ने बहुत कुछ दिया है. मैंने सोचा है कि आने वाले साल में मैं एक फिल्म करूंगा, पर वह भी बतौर प्रोड्यूसर. आगे उन्होंने कहा कि उन सारी कहानियों को म...