Posts

Showing posts with the label m.k stalin. Tamilnadu cm.

M. K. Stalin ने तमिलनाडु में जहरीली शराब से मृत 34 लोगों के लिए मुआवजे का किया एलान

Image
 तमिलनाडु के CM M. K. Stalin ने कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीने की वजह से लोगों की मौत पर अपना दुख व्यक्त किया है। दरअसल, कई लोगों की तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीने की वजह से जान जा चुकी है. जानकारी के मुताबिक, 34 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो गयी है वहीं, 60 से अधिक लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। इसी बीच जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कल्लाकुरिची जिला कलेक्टर एमएस प्रशांत ने इलाज करा रहे लोगों से मुलाकात करी है। अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी  इस घटना पर CM M. K. Stalin ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि विफल रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ इसे रोकने में कार्रवाई की गई है। एक्स पर M. K. Stalin ने पोस्ट के जरिए अपना दुख व्यक्त किया है। बतादें कि M. K. Stalin ने कहा, मिलावटी शराब कल्लाकुरिची में पीने से लोगों की मौत की खबर सुनकर मैं दुखी और स्तब्ध था। आगे M. K. Stalin बताया, की उन सभी लोगों को जो इस मामले में शामिल थे, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है, इसके अलावा जो अधिकारी इसे रोकने में विफल हुए हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई हुई है। उन्हो...