Posts

Showing posts with the label PM Modi to Hoist Tricolor for 11th time

PM Modi to Hoist Tricolor for 11th time: डेवलपमेंट पर होगी चर्चा, GYAN पर होगा फोकस, 15 अगस्त से पहले सिक्योरिटी टाइट

Image
PM Modi to Hoist Tricolor for 11th time : 15 अगस्त के मौके पर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को लाल किले की प्रचीर से संबोधित करने वाले हैं. ऐसा लगातार 11वीं बार हो रहा है कि लाल किले की प्रचीर से पीएम मोदी संबोधित करने वाले हैं. और लगातार 11 बार पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी देश को यहां से संबोधित करने वाले दुसरे प्रधानमंत्री होंगे. वह देश के सामने सरकार की प्राथमिकताएं अपनी तीसरी पारी की शुरुआत में रख सकते हैं, साथ ही भारत को एक विकसित देश बनाने का वह रोड मैप भी बता सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी (PM Modi to Hoist Tricolor for 11th time) के खास मेहमान इस स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले में नजर आने वाले हैं. जैसा कि आपने पीएम मोदी (PM Modi to Hoist Tricolor for 11th time) को यह कहते हुए सुना होगा कि उनकी सरकार का ध्यान व फोकस GYAN पर है- जिसका मतलब है, अन्नदाता (किसान), नारी (महिला), गरीब और युवा. आपको बतादें कि इन चारों वर्गों के नुमाइंदों को जो पीएम मोदी द्वारा बताए गए हैं उन्हें खास तौर पर बुलाया गया है और ये सब लोग लाल...