Aamir Khan Retirement Reason: आमिर खान लेना चाहते हैं एक्टिंग से रिटायरमेंट! जानिए इस पर क्या बोले आमिर

Aamir Khan Retirement Reason: 9 अगस्त का दिन आमिर खान और उनके परिवार के लिए काफी ज्यादा खास था. दरअसल, इस दिन 'लापता लेडीज' जो की आमिर की प्रोड्यूस की गई फिल्म है उसे सुप्रीम कोर्ट में दिखाया गया था. इस अवसर पर आमिर और उनकी पूर्व पत्नी किरण राव ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ के साथ बातचीत की है. बता दें कि यह फिल्म जेंडर सेंसिटाइजेशन प्रोग्राम का एक हिस्सा थी, जहां सुप्रीम कोर्ट के बहुत से जजों ने इसमें भाग लिया था.

एक्टिंग से आमिर ने लिया रिटायरमेंट

इस अवसर पर, आमिर खान ने कहा कि, "मैंने 'लापता लेडीज' को क्यों प्रोड्यूस किया था? मुझे कोविड-19 के समय यह एहसास हुआ कि मेरे करियर का शायद प्रोडक्शन ही एक आखिरी (Aamir Khan Retirement Reason) पड़ाव हो सकता है. उस वक्त मेरी उम्र 56 साल की थी, और अब मेरी उम्र बढ़ चुकी है. शायद 15 साल मेरे पास और बचे हुए हैं, जहां अपना काम मैं दिखा सकता हूं. मुझे इस देश, समाज व इंडस्ट्री ने बहुत कुछ दिया है. मैंने सोचा है कि आने वाले साल में मैं एक फिल्म करूंगा, पर वह भी बतौर प्रोड्यूसर. आगे उन्होंने कहा कि उन सारी कहानियों को मैं दिखा सकता हूं, जिनमें मुझे दम लगता है."

View this post on Instagram

A post shared by Kiran Rao (@raodyness)

आपको बतादें कि आमिर खान (Aamir Khan Retirement Reason) के बारे में यह कहा जाता है कि हमेशा से वे ऐसी फिल्में बनाते हैं, जिनमें कोई खास और अहम संदेश छिपा होता है. आमिर ने कहा कि, "नई आवाजों व कहानियों को मैं एक मौका देना चाहता हूं. और प्रोडक्शन की मदद से मैं नए लेखकों, डायरेक्टर्स व उन सभी लोगों को ये मौका दे सकता हूं जो इस प्रक्रिया का हिस्सा बनते हैं.

'मैंने लापता लेडीज' के निर्देशन से अपना पहला कदम उठा दिया है. ऐसे टैलेंट को मैं आगे बढ़ाना चाहता हूं और यह सोच रहा हूं कि साल में मैं 4 से 5 फिल्मों को प्रोड्यूस करने लगूं. इस तरह की और फिल्में (Aamir Khan Retirement Reason) भी बनानी चाहिए साथ ही हमें उन्हें देखना भी चाहिए."

अगर बात करें किरण राव की तो उन्होंने बातचीत में कहा- बिप्लब गोस्वामी की एक स्क्रिप्ट से फिल्म की कहानी ली गई है. वर्ष 2020 में स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन में आमिर ने भाग लिया था. वहां, उन्होंने (Aamir Khan Retirement Reason) ने इस कहानी को सुना और इस फिल्म के राइट्स को हम लोगों ने खरीदने का सोचा. बहुत ही तेजी से फिल्म इंडस्ट्री में हम लोग काफी बदलाव देख रहे हैं. जितना हो पाएगा, इस तरह की और कहानियां हम दिखाने की पूरी कोशिश करेंगे.

Comments

Popular posts from this blog

Mumbai Crime News: 30 रूपये न देने पर उतारा मौत के घाट, पैसों पर पड़ी दोस्ती भारी

Gangster Himanshu Bhau ने ली राजौरी गार्डन में हुए शूटआउट की जिम्मेदारी, पुलिस जांच में जुटी

Eknath Shinde ने बताया आखिर लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की सीटें क्यों कम हुई